Our Vision
जन जीवक कल्याण संघम् RMP के पूर्ण निर्माण में अपनी मूल आस्था रखती है पूर्ण निर्माण इस लिए कि हम वैसे RMP का रचना कर सके जो प्रैक्टिस के क्षेत्र में स्वतंत्र हो और सरकार मान्यता दें इसके लिए संघम् कि ओर से हम विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण कार्य चलाते है ताकि RMP दृढ़ विश्वास के साथ अपना प्रैक्टिस कर जीवकोपार्जन कर सके प्रशिक्षण से तात्पर्य यह है कि ग्रामीणों को प्रथम उपचार कर सके एवं सरकारी मान्यता से तात्पर्य यह है कि RMP खुले विचार से प्रैक्टिस कर सके एवं सरकार प्रोत्साहन दे और सरकारी स्तर पर प्रशिक्षित RMP को बहाली कर सकें।
Our Mission
1. न्यायमित्र एवं शिक्षा मित्र के तर्ज पर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकत्सा मित्र के रूप में RMP की बहाली हो।
2. सरकार द्वारा RMP को प्रथम उपचार करने का मान्यता दिया जाए।
3. सभी RMP को सरकारी स्तर से प्रशिक्षण की व्यवस्था किया जाए।
4. भारत सरकार एवं बिहार सरकार स्वास्थ्य सम्बन्धि सभी तरह के कार्यक्रम में RMP की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए।
5. RMP पर मुकदमा करना बंद किया जाए।